

नाबालिग किशोरी को भगाकर उसके साथ बलात्कार करने वाला आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया है। पिछले साल यानी की 3 जुलाई 2025 को रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी अचानक गायब हो गई। परिजनों ने उसे तलाशा लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली। इस दौरान पता चला कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था। तब से पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी। इसी तलाश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग किशोरी पामगढ़ थाना क्षेत्र के केसर भाटापारा निवासी 19 वर्षीय शंकर यादव के साथ दिल्ली में है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची जहां वो ही नाबालिग किशोरी शंकर यादव के पास से मिली। पूछताछ में युवती ने बताया कि शंकर यादव उसे प्रेम और शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा कर लाया था और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था। जिस कारण पुलिस ने अपहरण बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शंकर यादव को जेल भेज दिया है।
