

बिलासपुर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रहार अभियान के तहत बेलगहना चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा, दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और नकदी समेत कुल 8 लाख 41 हजार 250 रुपए की संपत्ति जब्त की है। सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को बेलगहना चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा की ओर से कुछ लोग मोटरसाइकिलों में गांजा लेकर आ रहे हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर बेलगहना–कोटा मार्ग के ग्राम पंडरापथरा में घेराबंदी की गई। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन पुरुष और एक महिला को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके संयुक्त कब्जे से 13 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए बताई गई, बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में
गजेन्द्र कुमार खत्री (38 वर्ष) निवासी सांगानेर, जयपुर (राजस्थान), हाल मुकाम लोरमी
नीरज उर्फ मोंटू (24 वर्ष) निवासी राम्हेपुर, लोरमी
मंगलूराम साहू (32 वर्ष) निवासी डिण्डौल, लोरमी
सरस्वती साहू (30 वर्ष) निवासी डिण्डौल, लोरमी
शामिल हैं।
पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 1750 रुपए नकद भी जब्त किए हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी गजेन्द्र खत्री ने बताया कि वह गांजा बलांगिर (ओडिशा) से लाकर अपने साथियों के साथ आसपास के क्षेत्रों में बिक्री करता था।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल, ईश्वर नेताम, कौशल बिन्झवार और महिला आरक्षक गोमती पेंद्रो की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी
