

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड व प्रसारित करने के मामले में मस्तूरी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई साइबर टिप लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मस्तूरी में अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 67बी आईटी एक्ट एवं 14 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी अभय कैवर्त (24 वर्ष), निवासी नेतानगर मस्तूरी को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर महिला एवं बच्चों की अश्लील सामग्री के ऑनलाइन प्रसारण से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर टिप लाइन से प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान मोबाइल टावर लोकेशन, आईपी एड्रेस एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।
विवेचना में पाया गया कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड/प्रसारित किए। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
