अप्राकृतिक सेक्स करने और अपनी पत्नी को दूसरे मर्दों के साथ सेक्स करने के लिए बाध्य करने से परेशान होकर पत्नी ने सुपारी किलर की मदद से पति को उतारा मौत के घाट

अप्राकृतिक सेक्स करने के शौकीन पति की सुपारी देकर पत्नी ने उसका कत्ल करवा दिया और यह मामला उजागर ना हो इसलिए धड़ और सर को 10 किलोमीटर दूर फेंक दिया लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई ।
पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स किया करता था। इसके लिए उसे मारता-पीटता भी था। इतना ही नहीं दूसरे पुरुषों से भी सेक्स करने के लिए उस पर दबाव बनाता था, जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने कांटेक्ट किलर को 40,000 रुपए की सुपारी दी और साजिश के तहत पति को अपने मामा के घर ले गई ,जहां उसने पति को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद पत्नी समेत चार लोगों ने नशे की हालत में युवक की खूब पिटाई की। फिर युवक को कार से 20 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में हथबन्ध भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास ले जाया गया, जहां उसका सर तन से जुदा कर दिया गया और फिर वहां से 10 किलोमीटर दूर ले जाकर उसका सिर गाड़ दिया गया।

मृतक

दरअसल 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 4:30 बजे ग्राम मझगांव के पास हथबन्ध भाटापारा रेलवे लाइन पर लोगों ने एक युवक का शव देखा था लेकिन रेलवे ट्रैक पर मिले शव का सर गायब था। गर्दन धार दर हथियार से कटा हुआ था। मृतक के हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में G K joshi लिखा हुआ था। यही इस अंधे हत्याकांड की पहचान का सबसे बड़ा सुराग बना।


करीब 4 दिन बाद शव की पहचान बेमेतरा के ग्राम भोतिडीह निवासी गैस कुमार जोशी के रूप में हुई । शक होने पर उसकी पत्नी कुसुम जोशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शुरू में वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन बाद में उसने पति की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

उसने बताया कि उसका पति अप्राकृतिक सेक्स करता था । साथ ही उसे अन्य पुरुषों से सेक्स करने के लिए मजबूर भी करता था। इसी से परेशान होकर उसने अपने मामा राजेश भारती की मदद से दो सुपारी किलर्स दारा सिंह अनंत और करण अनंत की मदद ली। साजिश के तहत अपने पति को कुसुम मामा के घर दरचुरा गांव ले गई, जहां पहले से ही दोनों सुपारी किलर मौजूद थे। सभी ने युवक को शराब पिलाई और फिर 20 किलोमीटर दूर ले जाकर तलवार से उसका सर धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि मामला किसी हादसे का लगे और उसका सर रेलवे ट्रैक से करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया ताकि उसकी पहचान ना सके। लेकिन मृतक के हाथ में अंकित उसके नाम से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!