रेलवे के हाई-प्रोफाइल आयोजन में फूड प्वाइजनिंग, 25 से अधिक अधिकारी व परिजन बीमार

शशि मिश्रा


बिलासपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम उस समय सनसनीखेज बन गया, जब रेलवे के आला अधिकारी और उनके परिजन फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 25 से अधिक अधिकारियों और उनके परिवारजनों को देर रात रेलवे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल अपोलो में भर्ती कराया गया है। इस बड़ी घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया है, हालांकि अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को सेरसा (SERSSA) द्वारा रेलवे मुख्यालय बिलासपुर में ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट का आयोजन किया गया था। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जोन और मंडल स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारी अपने परिजनों के साथ शामिल हुए थे। रविवार को कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन समापन के कुछ ही घंटों बाद आयोजन में शामिल अधिकारियों और उनके परिजनों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान परोसा गया भोजन खाने के बाद कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने पर देर रात एक के बाद एक अधिकारियों और परिजनों को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां 25 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए भोजन शहर के एक बड़े होटल से मंगाया गया था, जिसे खाने के बाद यह स्थिति बनी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अस्पताल में अतिरिक्त इंतजाम किए गए। वहीं एक अधिकारी की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हालांकि अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
रेलवे के इस प्रतिष्ठित आयोजन में हुई लापरवाही ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फूड सेफ्टी, कैटरिंग व्यवस्था और गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर रेलवे अफसरों की चुप्पी बनी हुई है, जबकि अंदरखाने जांच की चर्चाएं तेज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!