रतनपुर पुलिस व एसीसीयू की बड़ी कार्रवाई, 14.336 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यूनुस मेमन


बिलासपुर।
थाना रतनपुर पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.336 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है, जबकि दो मोटर सायकल समेत कुल जब्ती लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए की बताई जा रही है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।
दिनांक 18 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गिधौरी की ओर से तीन व्यक्ति दो मोटर सायकल में अवैध रूप से गांजा लेकर नेवसा रोड से ग्राम जाली की ओर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना रतनपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए नेवसा रोड, ग्राम जाली के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
रेड के दौरान दो अलग-अलग मोटर सायकल पर सवार तीन युवक मौके पर पहुंचे। इनमें से एक आरोपी आशीष कश्यप निवासी गिधौरी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर सायकल छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पकड़े गए दो आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 14.336 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
कुशल निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर, उम्र 23 वर्ष
जयकिशन उर्फ दीपक सारथी पिता राजकुमार, उम्र 22 वर्ष
दोनों आरोपी ग्राम गिधौरी, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने गांजा के साथ दोनों मोटर सायकल को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना रतनपुर में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपी आशीष कश्यप की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, सहायक उप निरीक्षक नरेश गर्ग, आरक्षक धनराज कुम्भकार, नरेश पोर्ते, आकाश डोंगरे, लेखपाल खुसरो, मनीष जायसवाल तथा एसीसीयू टीम से प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, आरक्षक रवि यादव, अभिजीत डाहिरे और तदबीर पोर्ते का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!