युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने ” कांग्रेस की आवाज- वक्ता चयन अभियान ” के प्रभारी बनने के बाद पहली बार कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता किया , प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व और राहुल गांधी के मंशा नुरूप ज़िला ,ब्लाक स्तर पर वक्ताओं का चयन किया जाएगा ,जो पार्टी के सिद्धान्तों को ,रीति-नीति को समझते है ,हमारी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रभावी ढंग से रखने की क्षमता रखते है ,ऐसे वक्ताओं का चयन किया जाएगा,जो नुक्कड़ सभा, हॉट बाजार में ,आंदोलनों में अच्छा भाषण दे सके, राहुल जी चाहते है कि पूरे देश मे अच्छे वक्ताओं की फौज तैयार हो, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, सहप्रभारी डॉ चन्दन यादव जिन्हें समसामयिक विषयो पर अच्छा ज्ञान हो ,बोलने की क्षमता हो, हरितवाल ने कहा कि वक्ता को इस बात की जानकारी हो कि वह किन मुद्दों को जनता तक पहुंचाना है और विपक्ष की मुद्दों में क्या कमी -खामिया है ,उससे जनता को क्या नुकसान हो सकता है या समाज पर उसके क्या बुरा प्रभाव पड़ेगा ,जैसे जैसे बारीक विषयो को जनाना जरूरी है ,
वक्ता चयन अभियान खुला मंच है जिसमे कांग्रेस विचारधारा का कोई भी व्यक्ति जो कांग्रेस के पक्ष में काम करने की इच्छा रखता है ,शामिल हो सकता है सभी वक्ताओं को बोलने का 2 मिंनट का समय दिया जाएगा ,इसी बीच वक्ता को अपनी बात रखनी है ।
वक्ता अपनी बात केंद्र सरकार की विफलता ,झूठे वादे, महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ,देश की गिरती आर्थिक स्थिति, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, एवं छत्तीसगढ़ की लाभकारी योजनाओ को ,धान का समर्थन मूल्य, ऋण माफी, शिक्षा,स्वास्थ्य, पर विचार रख सकते है । हरितवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पूरे देश मे एक मात्र सरकार है जिसने शत-प्रतिशत वादे को पूरा किया है ,कुछ कमियां या खामियां है तो उस पर शीघ्र काम होगा , अब कांग्रेस पार्टी नए वादे के साथ जनता के बीच जाएगी , एक प्रश्न के जवाब में हरितवाल ने कहा कि किसी की विश्वसनीयता को मापा नही जा सकता ,क्योकि सिंधिया और आज़ाद को कांग्रेस ने सब कुछ दिया उसके बाद भी दोनों नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया ,
हरितवाल ने कहा कि वक्ता चयन अभियान से नेतृत्व क्षमता डेवेलोप होगी, युवाओ में आत्मविश्वास बढेगा और बोलने में झिझक कम होगा ,जिससे उनके जीवन मे भी एक नई ऊर्जा का संचार होगा, हरितवाल ने कहा
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर एक ऐसा माहौल तैयार किया कि केंद्र में भाजपा की सरकार आएगी तो देश का कायाकल्प हो जाएगा ,महंगाई, भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, आतंकवाद, चीन -पाकिस्तान जैसी समस्याएं खत्म हो जाएगी पर इन 9 वर्षों में देश की हालत बदतर बना दिया गया ,देश गरीबी, बेरिजगरी में विश्व मे ऊँचे पायदान पर है ,महंगाई असीमित है जो नरेंद्र मोदी और उनके मित्रो को लाभ पहुचाने के लिए बढ़ाई जा रही है ,देश के 80 करोड़ जनता बीपीएल कार्ड धारक बन गया जो 5 किलो चावल में आश्रित है , अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल -डीजल-गैस की कीमते 2013 की स्तर पर है फिर भी प्रधानमंत्री कीमत कम करने के लिए तैयार नही है ,केवल पेट्रोल से लगभग 28 लाख करोड़ केंद्र सरकार कमा चुकी है, ,2014 में देश का कर्ज मात्र 55 लाख करोड़ था इन 9 वर्षों में 211 लाख करोड़ से भी ज्यादा है ,प्रधानमंत्री एक तरफ विकास और समृद्धि की बात करते है और दूसरी ओर बड़ी बड़ी कम्पनियो को अपने मित्र के हाथों बेच रहे है , हरितवाल ने कहा कि मोदी जी का यह कौन सा मॉडल है कि देश की सम्पत्ति बेची जा रही है और उसे विकास बताया जा रहा है , शायद विश्व की एक मात्र सरकार है जो विकास की नई परिभाषा लिख रही है ,हरितवाल ने कहा वास्तव में देश सभी क्षेत्रों में पिछड़ गया है , और देश के अंदर उन विषयों को महिमा मंडित किया जा रहा है ,जिससे देश की जनता को आर्थिक मजबूती नही मिलेगी।


सुबोध हरितवाल ने ” कांग्रेस की आवाज – वक्ता चयन अभियान ” का पोस्टर जारी किया ,इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, अरपा बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव पंकज सिंह ,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, महिला अध्यक्ष पिंकी निर्मल बतरा, प्रदेश सचिव शिल्पी तिवारी, समीर अहमद,सिद्धांशु मिश्रा, सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा, दिनेश सूर्यवंशी,रामचन्द क्षत्री,कमल गुप्ता,राज कुमार बंजारे, अजय पंत, लक्ष्मी जांगड़े, मोह अयूब ,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!