

जशपुर/रायपुर।
फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट (भारत) के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट, प्रख्यात लेखक, समीक्षक एवं हिंदी के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक डॉ. संजय अनंत ने जशपुर राजवंश के कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का “घर वापसी अभियान” में सक्रिय योगदान और गहन संलग्नता के लिए अभिनंदन किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से घोषणा की गई कि “ऑपरेशन घर वापसी” के प्रणेता स्व. दिलीप सिंह जूदेव के कृतित्व और राष्ट्रधर्म के प्रति उनके योगदान पर एक वृतचित्र (डॉक्यूमेंट्री फिल्म) तैयार की जाएगी। इस दिशा में फिल्म फाउंडेशन ट्रस्ट ने विशेष रुचि व्यक्त की है।

बैठक के दौरान डॉ. संजय अनंत और कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के बीच छत्तीसगढ़ में विदेशी मिशनरियों की गतिविधियों और उनके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. अनंत ने इस विषय पर किए गए अपने शोध कार्य के निष्कर्ष भी साझा किए।
उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन घर वापसी” केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित न रहे, बल्कि देश के सभी प्रांतों में इस दिशा में संगठित और गंभीर प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक में इस अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया।
डॉ. अनंत ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को विदेशी शक्तियों द्वारा संचालित भारत और सनातन विरोधी षड्यंत्रों के प्रति जागरूक करने के लिए समन्वित कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए।
इस अवसर पर स्व. दिलीप सिंह जूदेव के अभिन्न सहयोगी और वरिष्ठ साहित्यकार अशोक शर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने जूदेव जी से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए उनके जीवन दर्शन और राष्ट्रसेवा के संकल्प को याद किया।
बैठक का समापन भारत की सांस्कृतिक अस्मिता और सनातन मूल्यों की रक्षा हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ किया गया।
