तीन दिनी बेलतरा महोत्सव का रंगारंग समापन, कलाकारों ने बांधा समा, नगपुरा में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

बिलासपुर, 18 जनवरी /बिल्हा विकासखंड के नगपुरा में आयोजित बेलतरा महोत्सव का समापन अत्यंत हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और विभिन्न आयोजनों का आनंद उठाया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि इस महोत्सव ने स्थानीय कला, संस्कृति और प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। उन्होंने स्थानीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला की अगुवाई में आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में लोकनृत्य, संगीत प्रस्तुतियाँ एवं सांस्कृतिक झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। उन्होंने पहले बेलतरा उत्सव के साक्षी बनने के लिए बधाई दी। आगे विशाल भव्यता के साथ आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर पूजा विधानी ने की। स्थानीय विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, कलाकारों, दर्शकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी और सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी का विकास करने में लगी है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप,नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सरपंच गंगा प्रसाद साहू उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर नगपुरा मेला स्थल में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।


रंगारंग प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक
छत्तीसगढ़ी कलाकार और गायक पद्मश्री अनुज शर्मा की बेलतरा महोत्सव के समापन समारोह में शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके संगीत और गायन की ताजगी ने न केवल संगीत प्रेमियों को, बल्कि सभी उम्र के लोगों को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने एक अलग ही माहौल बना दिया और हर किसी के दिल में अपनी धुनें छोड़ दीं। आधुनिक भारतीय संगीत के इस प्रख्यात सितारे ने अपने कार्यक्रम में फिल्म संगीत से लेकर छत्तीसगढ़ी लोक धुनों तक का समावेश किया, जिससे श्रोताओं को एक विविध संगीत अनुभव प्राप्त हुआ। उनके गायन में जो भावनाएँ और गहराई थी, वह दर्शकों को सीधे दिल से जुड़ने का अहसास दिलाती थी। अनुज शर्मा ने मंच पर अपनी अद्भुत आवाज और संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाई। बिलासपुर के लोक कलाकार हिलेंद्र सिंह ठाकुर की टीम ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोक कलाओं की इंद्रधनुषी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन और नृत्य के जरिए उन्होंने शराब और तम्बाकू मुक्त समाज निर्माण का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!