छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल जी को बिलासपुर की भव्य श्रद्धांजलि, न्यू रिवर व्यू रोड पर निर्मित अटल परिसर 25 जनवरी को होगा उद्घाटित, इस क्षेत्र में पार्क , शॉपिंग जोन और मल्टीप्लेक्स थिएटर का युद्ध स्तर पर निर्माण जारी

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती पर 25 दिसंबर को राज्य के 115 शहरों में अटल परिसर का निर्माण किया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और देश के विकास को नई दिशा देने वाले , कई योजनाओं के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण और इसके विकास में उनके योगदान को रेखांकित करने तथा उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने हेतु उनके जन्म शताब्दी वर्ष में राज्य के हर नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया गया है। इसके तहत राज्य भर में 115 नगरीय निकायों में अटल परिसरों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 11 नगर निगम , 28 नगर पालिका और 76 नगर पंचायत शामिल है। इसके निर्माण के लिए राज्य के 14 नगर निगमो को 50- 50 लाख रुपये, 56 नगर पालिकाओं को 30-30 लाख रुपए तथा 122 नगर पंचायत को 20-20 लाख रुपए दिए गए है। 192 नगरीय निकायों में कुल 46 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है।

इसी क्रम में बिलासपुर में न्यू रिवर व्यू रोड में अटल परिसर का निर्माण किया गया है। यहां अटल परिसर के साथ उद्यान, शॉपिंग कांप्लेक्स और मल्टीप्लेक्स का भी निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अटल जी की प्रतिमा के आसपास के परिसर और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण एवं विकास भी किया गया है। इस स्थान को एक आकर्षक मनोरंजन और सामाजिक , सांस्कृतिक स्थल की सुविधा प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है । बिलासपुर में अटल परिसर के आसपास पार्किंग, पाथवे, साइकिलिंग वे, शॉपिंग कंपलेक्स और मल्टीप्लेक्स थिएटर के साथ ही विकसित गार्डन और नौकायान तथा बोट रेस्टोरेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

मल्टीप्लेक्स थिएटर का किया जा रहा निर्माण

बिलासपुर का अटल परिसर बनकर तैयार है। यहां अटल जी की प्रतिमा के साथ उनके संदेश भी उकेरे गए हैं, साथ ही आसपास के क्षेत्र में गार्डन का निर्माण करते हुए फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए हैं ।
इस अटल परिसर का भी वर्चुअल उद्घाटन 25 दिसंबर को ही होना था लेकिन किन्ही कारणों से यह संभव नहीं हो पाया तो ठीक 1 महीने बाद यानी की 25 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व बिलासपुर के अटल परिसर का उद्घाटन किया जाएगा , जिसके लिए बिलासपुर नगर निगम और जिला प्रशासन व्यापक तैयारी कर रहा है । निर्माण कार्य में लगे एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे सोमवार को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया जाएगा। 25 दिसंबर को गरिमा पूर्ण समारोह के साथ बिलासपुर के अटल परिसर का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होंगे ।

बताया जा रहा है कि यहां जारी निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद यह बिलासपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगा, जहां मनोरंजन के साथ आमोद- प्रमोद के सभी संसाधन उपलब्ध होंगे ।शहर के प्रमुख स्थान पर होने से यहां लोगों की आमद भी आसानी से हो पाएगी। यहां गार्डन साइकिलिंग , जोगेर्स पार्क के साथ तरह-तरह की दुकाने होगी। मनोरंजन के लिए पार्क होगा, मल्टीप्लेक्स थिएटर होंगे। नदी में तैरता रेस्टोरेंट होगा ।उम्मीद है कि जल्द ही यह सुविधा शहर को उपलब्ध हो जाएगी। उससे पहले 25 जनवरी को अटल परिसर का शुभारंभ होगा। यह छत्तीसगढ़ के निर्माता को बिलासपुर की ओर से एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!