बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह ने ग्राम पेंडरवा लछनपुर में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन का लोकार्पण व साथ ही बाउण्ड्री वाल का भूमिपूजन किया इस अवसर पर विधायक रजनीश सिंह ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा सामुदायिक भवन के बनने से गांव में सार्वजनिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी साथ ही जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य होता है कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे व समस्याओं का निराकरण करे ,आप सब के आशीर्वाद से हम जनप्रतिनिधि बने है,आप सब के इच्छा के हिसाब से कार्य किया जा रहा है साथ ही बेलतरा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है, ग्रामवासियों ने विधायक सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया व सामुदायिक भवन , व बाउंड्री वाल के कार्य के लिए आभार जताया ,इस कार्यक्रम में विधायक रजनीश कुमार सिंह के साथ जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जनक देवांगन, जनपद सदस्य दिलहरण साहू,सरपंच उमेश श्रीवास,रामकिशोर देवांगन, अनिल पाण्डेय,नीरज पाण्डेय,ग्रामवासी उपस्थित थे।