
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–9.9.22

⭕ खेती, पेयजल एवं बच्चो की पढ़ाई में उत्पन्न हो रही थी बाधा, बोरिंग की हुई घोषणा
⭕ विधायक ने किया उच्च अधिकारियो को निर्देशित, ग्रामीणों के चेहरों पर आई रौनक
पखांजूर–
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के शासकीय कार्यालय अंतागढ़ में विभिन्न गांवो से विभिन्न मुद्दों को लेकर आए ग्रामीणों से मुलाकात कर अपनी अपनी बातो को विधायक के समक्ष रखा और संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक नाग को मौखिक और लिखित रूप से आवेदन सौंपा ।
विशेष रूप से ग्राम पंचायत आकमेटा एवं ग्राम पंचायत बेचाघाट से आए हुए ग्रामीणों ने लो वोल्टेज और पेयजल के लिए पानी की समस्या को लेकर विधायक नाग का ध्यान आकर्षित कर इसका जल्द निराकरण करने की मांग की ताकि वे अपनी खेती एवं बच्चो की पढ़ाई लिखाई को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर पाए एवं भविष्य में वर्तमान की तरह समस्याएं उत्पन्न न हो ।
विधायक नाग ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए एवं खेती और बच्चो की पढ़ाई में उत्पन्न बाधा को देखते हुए उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के उच्च अधिकारियो को फोन के माध्यम से तत्काल संपर्क कर लो वोल्टेज की समस्या को निराकरण करने के लिए निर्देशित किए और पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अतिशीघ्र बोरिंग स्थापित करने की घोषणा की ।
विधायक नाग की सक्रियता को देखते हुए एवं उनकी तत्काल घोषणा से सभी ग्रामीण प्रभावित होकर उनका आभार व्यक्त किया ।
ये रहे मौजूद
महादेव तिर्की, रामलाल पद्दा, शंभू उसेंडी, अजीत किंडो, मैनू कोरथा, चंद्रप्रकाश तिर्की समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।
