नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम


बिलासपुर, 18 जनवरी 2026/जयपुर में 30 से 1 फरवरी 2026 तक होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से खेलों ताईक्वांडो यूथ स्पोर्ट्स फेडरेशन के खिलाड़ी अमन गेनडारे, ऋषभ पटेल, गौरव, जतिन, नीलिमा, आरुषि, लता, संजनी, मुस्कान एवं इंटरनेशनल मास्टर गणेश सागर द्वारा जाने की पूरी तैयारी कर ली गईं है। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी इंटरनेशनल खेलने नेपाल देश जाएंगे। नेशनल प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ी सुबह शाम प्रतिदिन दो-दो घंटा ट्रेनिंग कर रहे हैंI इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर गणेश सागर द्वारा एस बी आर कॉलेज में फ्री ताईक्वांडो क्लास खोला गया है जहां शहर के काफी खिलाड़ी फ्री में सीखने जा रहे हैं इस क्लास में फ्री ट्रेनिंग के साथ साथ लड़कियों के लिए स्पेशल सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे अपने बच्चों को निः शुल्क प्रशिक्षण जरूर कराए यहां एक वर्ष के लिए फ्री क्लास चलेगा। इस फ्री क्लास में कोई भी पुरुष महिला भाग ले सकते हैं। रोज शाम 4 से 6 बजे तक क्लास चल रहा है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9755759571 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!