

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं और उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पहले मामले में थाना सरकंडा पुलिस ने अप.क्र. 70/2026 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ईमलीभाठा क्षेत्र से संजू दुबे उर्फ संजू बाबा (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी आम जगह पर बटनदार धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डरा-धमका रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया।

दूसरे मामले में अप.क्र. 71/2026 के तहत अश्वनी उर्फ सन्नी यादव (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग को लेकर अपने चाचा विष्णु यादव से विवाद किया। पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौच, मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए नुकीली वस्तु व लोहे की तलवार से हमला करने का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से पुरानी जंग लगी तलवार बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
