

उत्कल विलास साहित्य संसद द्वारा बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक , आलोचक डॉ संजय अनंत मुख्य वक्ता ( Keynote Speaker) होंगे व भारतीय भाषाओं में सामंजस्य व सौहाद्र विषय पर अपने विचार रखेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे के वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनूप सतपथी होंगे , करुणाकर बेहरा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे , इस शुभ अवसर पर उत्कल विलास त्रिभाषा पत्रिका का विमोचन भी संपन्न होगा
यह कार्यक्रम गुंडीचा कॉम्प्लेक्स , (जो रेलवे एरिया में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सानिध्य में है ) में कल रविवार संध्या 3: 30 को आरंभ होगा
इस कार्यक्रम , हिन्दी , ओड़िया व छत्तीसगढ़ी भाषा के साहित्यकार सम्मिलित होंगे
