पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर…
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के पखांजुर सभाकक्ष में मंगलवार को जिला पंचायत मुख्यकार्य पालन अधिकारी सुमित अग्रवाल एवं पखांजुर एसडीएम ए.एस पैकरा ने निर्माण कार्य व् मुख्यमंत्री के सम्भावित दौरे को देखते हुए ब्लाकों में चल रहे शासन की योजना के सभी कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक ली।
सभागार में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई और शासन की योजनाओ को बेहतर तरीके से संचालित करने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारी लगातार पखांजुर क्षेत्र में मॉनीटिरिंग कर रहे हैं ताकि कोई भी चूक ना हो और मुख्यमंत्री के सामने शिकवा शिकायत ना हो। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी विभागों के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निमार्ण कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की जानकारी एवं ब्लॉक में शासन की योजना से किन किन किसानों को प्रोत्साहित कर जैविक खेती करने व किसानों को लाभान्वित किया गया तथा अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी ली और साथ ही निर्माण कार्यों की विस्तृत पूर्वक जानकारी लिया गया । उन्होंने जनपद पंचायत के अंतगर्त सभी पंचायत के सचिव से कहा कि ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराया जाए तथा सभी स्वीकृति प्रदान कार्यो को शीघ्र पुर्ण किया जाए। समीक्षा बैठक में पखांजुर एसडीएम ए.एस पैकरा ने कहा कि ब्लॉक अंतर्गत किसी भी ग्रामीण की समस्या हो तो वो पहले हमें अवगत कराएं हम तत्काल समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की मुख्य कार्यपान अधिकारी आशीष डे, बीएमओ दिलीप सिन्हा, पीडब्ल्यूडी एसडीओ ए.के मिलिंद, कापसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जेपी दर्रो, उपयंत्री अमित भारद्वाज, शैलेश सोनी,कृषि विभाग,शिक्षा विभाग,समेत अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।