

बिलासपुर।
थाना कोनी क्षेत्र में शांति भंग करने और महिलाओं से मारपीट व धमकी देने के मामले में कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के कृत्यों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को अन्नपूर्णा कॉलोनी, बिरकोना निवासी सुशीला चौहान ने थाना कोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनके घर के सामने रहने वाली काजल तिवारी के यहां कुछ संदिग्ध युवक आए हुए थे। इस पर वह और मोहल्ले की अन्य महिलाएं पूछताछ के लिए वहां पहुंचीं, जिससे काजल तिवारी आवेश में आ गई और उसने महिलाओं के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि काजल तिवारी ने सुशीला चौहान के साथ मारपीट कर उनके चेहरे और गले में चोट पहुंचाई।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान 17 जनवरी 2026 को आरोपी काजल तिवारी और उसके साथी रितेश यादव तथा संजय उर्फ सोनू मरावी द्वारा प्रार्थीया और महिला गवाहों से दोबारा विवाद करने और धमकाने की जानकारी सामने आई। गंभीर घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तीनों को धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
गिरफ्तार आरोपियों में रितेश यादव (18 वर्ष) निवासी बैमा नागोई, थाना सरकंडा; संजय उर्फ सोनू मरावी (19 वर्ष) निवासी आशाबंध बिरकोना, थाना कोनी; तथा काजल तिवारी (19 वर्ष) निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी बिरकोना, थाना कोनी, जिला बिलासपुर शामिल हैं।
कोनी पुलिस ने कहा है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
