दुनिया की मशहूर शराब इंद्री के ब्रांड के पीछे क्या सचमुच कोई प्रायश्चित ?

आकाश मिश्रा

पहली नज़र में इस तस्वीर को देखिए। बाईं तरफ़ Indri की बोतल है—प्रीमियम, कॉन्फ़िडेंट, ग्लोबल। और उस बोतल के लोगो में जो सबसे पहले ध्यान खींचता है, वह है बीच में लगी लाल बिंदी। अब ज़रा दाईं तरफ़ देखिए—एक शांत, मासूम सा चेहरा। आँखों में सादगी। माथे पर वही लाल बिंदी। यह चेहरा जेसिका लाल का है—वही जेसिका, जिसकी दिल्ली में सरेआम, ठंडे दिमाग़ से हत्या कर दी गई थी। वही मामला जिसने पूरे देश को हिला दिया था, जब पहले क़ातिल छूट गए, सिस्टम बेनकाब हुआ, और फिर जनदबाव के बाद जाकर मनु शर्मा को दोषी ठहराया गया।

अब इस कहानी की एक और परत है, जिसे अनदेखा करना आसान नहीं। आज Indri दुनिया की सबसे चर्चित Indian single malt बन चुकी है। इसे गर्व से “Indian whisky goes global” कहा जा रहा है। लेकिन Indri का मालिकाना हक़ Piccadilly Group के पास है—और Piccadilly Group मनु शर्मा के परिवार का समूह है। मनु शर्मा 2020 में जेल से रिहा हुआ, और 2021 में Indri पूरे ग्लैमर और अंतरराष्ट्रीय सराहना के साथ लॉन्च हुई। रिहाई के बाद उसने स्कॉटलैंड में एक winery ख़रीदने की कोशिश भी की—जहाँ विरोध हुआ, क्योंकि कुछ ज़ख़्म जगह बदलने से भरते नहीं।

हो सकता है इन दो बिंदियों का रिश्ता महज़ संयोग हो—एक डिज़ाइन एलिमेंट, एक ब्रांडिंग चॉइस। लेकिन जिस दिन मुझे यह पता चला कि Indri उसी समूह से आती है, जिसका नाम जेसिका लाल केस से जुड़ा रहा है, उस दिन से Indri मेरे लिए सिर्फ़ एक whisky नहीं रही। यह पोस्ट न किसी बिज़नेस के ख़िलाफ़ है, न किसी के क़ानूनी अधिकारों पर सवाल। मनु शर्मा सज़ा काट चुका है, क़ानून ने उसे दूसरा मौका दिया है, और कॉरपोरेट तौर पर Indri एक बेहतरीन प्रोडक्ट है— लेकिन कुछ संयोग दिमाग़ से नहीं, ज़मीर से टकराते हैं। मेरे लिए यह दो कहानियों का टकराव है—एक जो आज जश्न मना रही है, और एक जो हमेशा के लिए चुप करा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!