

मस्तूरी। ग्राम पंचायत हरदादीह में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता और मस्तूरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) के आयोजन ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों में नया जोश भर दिया है। इस खास मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सूर्या मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मस्तूरी प्रीमियर लीग को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया है जिसमें पूरे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों की बोली लगाकर आठ अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

मस्तूरी विधानसभा में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के लिए यह आयोजन किया गया है। भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि खेल से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि खिलाड़ियों में टीम भावना भी पैदा होती है। उन्होंने कबड्डी और क्रिकेट दोनों ही खेलों के खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की। मस्तूरी प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन यानी नीलामी के जरिए किया गया है जो इस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आठ टीमों के बीच होने वाले इन मुकाबलों को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि खिलावन पटेल और हरदादीह सरपंच मंगल राम सिदार ने खेल को ग्रामीण जीवन का अहम हिस्सा बताया। भिलाई सरपंच हरदीप सूर्या और स्थानीय नेता यदुरम साहू ने भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में रामकुमार पटेल और रामखेलावन यादव ने बताया कि ऐसे आयोजनों से गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
प्रतियोगिता के दौरान मैदान में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। हरदादीह की कबड्डी प्रतियोगिता में आस पास के गांवों से आई टीमों ने जोर आजमाइश की। इस आयोजन को सफल बनाने में रेशम मैत्री और डॉक्टर कीर्तन मरावी ने भी अपना सहयोग दिया।
मैदान पर मौजूद बजरंग पटेल और मनोज सिदार ने बताया कि लीग प्रणाली से खेल कराने से खिलाड़ियों में पेशेवर अंदाज आता है। धनेश्वर नेताम और कुशल साहू, लक्ष्मी साहू, और विशाल मिश्रा ने कहा कि मस्तूरी में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खिलाड़ियों का ऑक्शन कर टीम बनाई गई है।
निर्णायक की भूमिका में हरबंस कस्तूरिया और आनंद कुर्रे ने अपना योगदान दिया! इस पूरे खेल उत्सव के दौरान योगेश निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और ग्रामीण जनता मौजूद रही।
