मोबाइल फोन से क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, आईपीएल–बिगबैश में ऑनलाइन सट्टा, नेहरू चौक से सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई


बिलासपुर।
सिविल लाइन पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आईपीएल और बिगबैश जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन सट्टा खेलवाता था। पुलिस ने नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार धारा 7(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सैंकी सलूजा पिता जोगेन्द्र सलूजा, उम्र 36 वर्ष, निवासी दयालबंद मेन रोड, थाना कोतवाली, जिला बिलासपुर है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक आईफोन 17 प्रो, एक मोटोरोला मोबाइल फोन और 2,000 रुपये नगद जब्त किए हैं।
इस तरह हुआ खुलासा
सिविल लाइन पुलिस को 6 जनवरी 2026 को सूचना मिली थी कि आयुष अग्रवाल नामक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार के आसपास घूम-घूमकर मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर वह आगे बढ़ने लगा, जिस पर पीछा कर उसे रोका गया। मोबाइल फोन की जांच में क्रिकेट सट्टा खिलाने की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 7(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
जांच के दौरान यह सामने आया कि उक्त आरोपी के साथ सैंकी सलूजा भी ऑनलाइन सट्टा खिलाने में शामिल था और घटना दिनांक से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी और 17 जनवरी 2026 को नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि अवैध सट्टा गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है और इस तरह के मामलों में लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!