

बिलासपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा सम जो जोरशोर से तैयारी की जा रही है । सरकंडा पुराना पुल जिसे राम सेतु नाम दिया गया है यहां पर बोल बम सेवा समिति के द्वारा महा आरती के साथ-साथ सीता रसोई एवं राम भोग भंडारा का आयोजन किया गया है साथ ही 4000 श्रद्धालुओं को कुल्फी का प्रसाद वितरण किया जाएगा । मध्य नगरीय चौक दुर्गा को समिति के द्वारा दिन में भंडारा होगा शाम को 101 किलो शुद्ध देसी घी का बूंदी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। लगभग एक लाख रुपए का आतिशबाजी की जाएगी । गदा चौक को पूरा सजाया जाएगा । 1001 दीप जलाए जाएंगे। पूरे बिल्डिंग में मध्य नगरी चौक की आकर्षक विद्युत लाइट की सजावट की जाएगी । इसी तरह गोल बाजार में भी एक साथ एक ही समय में आतिशबाजी की जाएगी और सुबह 11:00 से भंडारा का आयोजन किया जाएगा। सरकंडा क्षेत्र में भी पुराना पुल का नाम रामसेतु का नामकरण किया जाएगा तथा आकर्षक सजावट के साथ दीप प्रज्वलित एवं आतिश बाजी की जाएगी ।त्र22 जनवरी कोरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे शहर में अनेक अनेक जगहों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आयोजन हो रहे हैं।त्र मंदिरों में हवन हवन पूजन कीर्तन किया जाएगा तथा 22 जनवरी को शाम 6:00 बजे पूरे शहर में सभी घरों में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। मध्य नगरी चौक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि समिति के फंड सेरामललशला के प्राण प्रतिष्ठा के इस आयोजन की तैयारी की जा रही है।त्र और पहली बार शहर में 22 जनवरी को कितने बड़े विशाल रूप में अनेक जगह में आयोजन हो रहे हैं। मध्य नगरी चौक में सुबह 11:00 बजे से ही भंडारा शुरू हो जाएगा जिसमें पूरी सब्जी एवं मिष्ठान खीर का वितरण किया जाएगा ।तत्पश्चा शाम 6:00 बजे 101 किलो शुद्ध घी का भोग भगवान राम को लगाया जाएगा तथा 1100 तथा 1001 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे एवं 2 घंटे तक लगातार आतिशबाजी की जाएगी। जिसमें मध्य नगर चौकों समिति के सभी पदाधिकारी एवं मसानगंज जूनी लाइन के सारे श्रद्धालु गण इस आयोजन में शामिलहोगे। । भगवान राम के कट आउट भी मध्य नगरी चौक में लगाए जा रहे हैं और भव्य सजावट भी की जा रही है। गोल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे मनीष सराफ जीशान मलिक संरक्षक सुधीर खंडेलवाल ने बताया कि गोल बाजार में व्यापारी संघ के द्वारा शाम 7:00 बजे हनुमान मंदिर गोल बाजार में महाआरती की जाएगी तत्पश्चात एक ही समय में एक साथ गोल बाजार में आतिशबाजी की जाएगी तथा दीप प्रज्वलित भी सभी दुकानों में किए जाएंगे बजे एक ही समय में सभी दुकानों में एक साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी । इसके पहले सुबह 11:00 बजे से हनुमान मंदिर हनुमान मंदिर में हनुमान राम की महा आरती के साथ ही भंडारा का आयोजन किया जाएगा । और लगभग दिन भर यहां व भंडारा का आयोजन चलता रहेगा । सरकंडा क्षेत्र के भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार ने बताया कि शहर में पहली बार रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों में काफी उत्साह है और पुराने अरपापुल का नामकरण राम सेतु के नाम से किया जा रहा है नगर निगम के द्वारा उनके प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है और और 22 जनवरी को भगवान राम की आकर्षण मूर्ति सरकंडा पल में लगाई जाएगी तथा चौक का नामकरण भी राम सेतु चौक के नाम से किए जाने का प्रस्ताव भी निगम ने पास कर दिया है पहली बार नवरात्रि पर्व तथा इसका रामनवमी से बड़ा आज उन्होंने जा रहा है। दोपहर 12:00 बजे से यहां भंडारा प्रारंभ हो जाएगा बोल बम समिति के सदस्य यहां यहां तैयारी में लगे हैं। बोल बम सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा राम सेतु पुल में 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे भगवान राम की महारथी की जाएगी साथ ही सीता रसोई का भंडारा का आयोजन किया गया है । एवं समिति के द्वारा राम भोग का प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। आज बोल बम सेवा समिति के विजय ताम्रकार, सतीश सिंह ,गुड्डन महाराज ,दिनेश निर्मल कर, गुड्डा पांडे बाला गुप्ता, पंकज तिवारी,रगानादम, निक्कू भंडारी ,रमेश शुक्ला, टीकू शुक्ला के अलावा समिति के सदस्य उपस्थित थे और 22 जनवरी होने वाली तैयारी को लेकर रूपरेखा बनाई।
हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा देवकीनंदन चौक को आकर्षक रूप दिया जा रहा है । आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है । विद्युत सजावट की गई है 21 जनवरी को रामलाल के भव्य यात्रा निकाली जाएगी और हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा देवकीनंदन चौक में शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा और भगवान भगवान राम के महा आरती में भी आयोजन समिति के सदस्य शामिल होंगे। तिलक नगर में हनुमान मंदिर में भगवान राम की महा आरती के साथ ही सुबह तक समापन होगा तथा प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाएगा।
भोले भंडारी सेवा समिति की और से भव्य भंडारा का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 2024 को पुराना पुल राम सेतु पर किया जाएगा आप सभी जजमान गण साधारण आमंत्रित हैं भोले भंडारी सेवा समिति के संरक्षक सतीश सिंह ने बताया ग्रुप के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग है जिसके कारण यह भव्य आयोजन किया जा रहा है पार्षद विजय ताम्रकार पार्षद रंगा नादम विकास शुक्ला नरेंद्र कटारिया रमेश शुक्ला निक्कू भंडारी कृष्ण मोहन पांडे विमलेश अग्रवाल राजकुमार तिवारी आशीष शुक्ला दिनेश निर्मलकर दीपक बुधालिया पंकज तिवारी बाला गुप्ता वह भारी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे
