

बिलासपुर। शहर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास में 70 वर्षीय दादूराम गंधर्व ने 30 वर्षीय युवती से विवाह कर सबको हैरान कर दिया। मोहल्ले में ही रहने वाले दोनों के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आखिरकार दोनों ने समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया।
गुरुवार को मोहल्ले के शिव मंदिर में विधि-विधान के साथ दोनों ने सात फेरे लिए। भगवान को साक्षी मानते हुए वरमाला, सिंदूर और मंगलसूत्र की रस्में निभाई गईं। इस दौरान पूरा मोहल्ला बाराती बनकर मौजूद रहा। बाजे-गाजे और नाच-गाने के बीच शादी का माहौल देखने लायक था।
बताया जा रहा है कि दादूराम रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उम्र के इस पड़ाव में भी उनका उत्साह देखने लायक था। वहीं, युवती ने भी खुले मन से इस रिश्ते को स्वीकार किया।
इस अनोखी शादी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। जहां कुछ लोग इसे “सच्चे प्यार की मिसाल” बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे “अजब–गजब रिश्ता” कहकर हैरानी जता रहे हैं। बावजूद इसके, दोनों के साहस और एक-दूसरे के प्रति समर्पण की मोहल्ले में खूब चर्चा है।
