चना- मुर्रा बेचने वाली के घर हुई चोरी सुलझी, पकड़े गए चोर के पास से करीब सवा लाख रुपए नगद और आर्टिफिशियल गहने बरामद


बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले को महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए आरोपी को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 15 हजार रुपये नकद और आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार चांटीडीह सरकंडा निवासी इतवारा बाई यादव (60 वर्ष) ने 15 जनवरी को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चना-मुर्रा बेचने का कार्य करती हैं। रोज की तरह सुबह करीब 7 बजे घर में ताला लगाकर बिक्री के लिए निकली थीं। दोपहर करीब 12 बजे जब घर लौटीं तो ताला और कुंडी टूटी हुई थी तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर थैले में रखे 1 लाख 15 हजार रुपये नकद और पांच नग आर्टिफिशियल चूड़ियां गायब थीं।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरि देवांगन नामक व्यक्ति घटना के समय प्रार्थिया के घर के आसपास घूम रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई नकदी रकम और आर्टिफिशियल चूड़ियां बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरिशचन्द्र देवांगन उर्फ हरि (32 वर्ष) निवासी ग्राम बलौला थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा, हाल निवासी चांटीडीह सरकंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!