
होली और आगामी दिनों में प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन के मद्देनजर पुलिस मुंडे बदमाशों की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रिवर व्यू के पास कोई बदमाश चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उनके हाथ तालापारा बजरंग चौक मरार गली निवासी 19 वर्षीय जैदुल हक मिला। पुलिस ने उसके पास एक जोरदार लोहे का चाकू बरामद किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रिवरव्यू गोड़ पारा के पास से ही सदर बाजार निवासी सैफुल हक भी चाकू के साथ पकड़ा गया जो आने जाने वाले लोगों को चाकू लेकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा। उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।