एसईसीएल कॉलोनी से एसी के कॉपर पाइप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सरकंडा पुलिस ने सुलझाए दो चोरी के प्रकरण, 30 हजार रुपए का मशरूका बरामद

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने चोरी के दो मामलों को सुलझाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एसईसीएल के मकानों में लगे एयर कंडीशनर के कॉपर पाइप और सीएमपीडीआई कार्यालय की छत से एसी के कॉपर तार चोरी करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 30 हजार रुपए मूल्य के चोरी किए गए कॉपर पाइप बरामद किए हैं।

थाना सरकंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रविन्द्र कुमार रजक निवासी बसंत विहार कॉलोनी, एसईसीएल बिलासपुर ने 13 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बसंत विहार स्थित एसईसीएल के डी-टाइप क्वार्टर में लगे चार एसी के कॉपर पाइप किसी अज्ञात व्यक्ति ने 4 अक्टूबर 2025 की रात चोरी कर लिए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कॉपर पाइप के टुकड़े थैले में रखकर बिक्री के लिए घूम रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

टीम ने अशोक नगर क्षेत्र में संदेही युवक आशीष निर्मलकर (22 वर्ष) पिता लक्ष्मी प्रसाद निर्मलकर, निवासी अटल आवास, नाग नागिन तालाब के पास, बहतराई, को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने न केवल एसईसीएल कॉलोनी के एसी पाइप चोरी करने, बल्कि सीएमपीडीआई कार्यालय की छत से भी कॉपर तार चोरी करने की बात स्वीकार की।

आरोपी के कब्जे से चोरी के कॉपर पाइप जब्त किए गए, जो अपराध क्रमांक 521/2025 व 1431/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस में दर्ज मामलों से संबंधित पाए गए। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना प्रभारी सरकंडा ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। क्षेत्र में ऐसे आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!