विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर कोटा नगर में एसडीएम, तहसीलदार,और थाना प्रभारी कोटा द्वारा किया गया फ्लैग मार्च,
विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन सुनिश्चित करने के दिए गये दिशा-निर्देश, कोटा और तखतपुर में नियम तोड़ने वाले डीजे संचालको के खिलाफ कार्रवाई, वसूला जुर्माना

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर महोदय बिलासपुर अवनीश कुमार शरण एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशन में एसडीएम कोटा अमित कुमार सिन्हा ने तहसीलदार प्राजंल मिश्रा एवं थाना प्रभारी कोटा टी.एस. नवरंग के साथ पुलिस बल सहित कोटा नगर में फ्लैग मार्च किया गया, साथ ही आम जनता से संवाद कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने के साथ भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई तथा आचार संहिता के दिए गए दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हिदायत दिया गया।

इधर हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए कोटा पुलिस द्वारा भी डीजे संचालको के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।बार-बार समझाइश देने के बाद भी डीजे संचालक नियम पालन नहीं कर रहे हैं। विसर्जन के नाम पर वाहनों में भारी मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउडस्पीकर , रेट्रो लाइट्स और मानक क्षमता से अधिक डेसिबल में उत्पन्न होते ध्वनि के साथ डीजे संचालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोटा में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान ऐसे ही डीजे का प्रयोग किया जा रहा था । थाने में शिकायत मिली तो फिर पुलिस ने डीजे संचालक बेलटुकरी गनियारी निवासी मोनू सूर्यवंशी और कोटसागर पारा निवासी सुदर्शन बिंझवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उपकरण और वाहन जप्त कर लिए।

इसी तरह की कार्रवाई तखतपुर क्षेत्र में भी की गई है, जहां डीजे और तेज साउंड बॉक्स धमाल स्पीकर के साथ वाहनों को तब्दील करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर से आ रहे हैं डीजे वाहन रोक कर डीजी संचालक अजय कुमार साहू और संतोष कुमार निषाद से 20-20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!