
प्रवीर भट्टाचार्य

पर्यावरण बचाओ राष्ट्र रक्षा के उद्देश्य से अयोध्या से 10 हज़ार किलोमीटर की वंदे भारत पदयात्रा पर निकले आशुतोष पांडे शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। अपने अनोखे वेशभूषा से सहज ही अपनी ओर ध्यान आकर्षित कराते आशुतोष पांडे पदयात्रा करते हुए पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहे हैं ।इससे पहले जशपुर ,कोरबा के जिलाधिकारी से मिलने के बाद उन्होंने श्री गोपाल कामधेनु गौ सेवा धाम में रात्रि विश्राम किया। सुबह गौ सेवा के पश्चात वृक्षारोपण कर आगे की यात्रा आरंभ करते हुए उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाकात की। अब तक 2500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए आशुतोष पांडे ने अपने अनुभव मीडिया कर्मियों से साझा किया।

4 दिसंबर से अपनी पदयात्रा आरंभ करने वाले आशुतोष पांडे अब तक 3 प्रदेश, 900 गांव और 48 जिलों का दौरा कर चुके हैं। इससे आगे वे उड़ीसा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, लद्दाख आदि प्रदेशों में पहुंचेंगे ।इस पद यात्रा के दौरान 10 लाख वृक्ष लगाने का भी लक्ष्य है, साथ ही 1000 स्कूलों में भी आशुतोष सेमिनार के माध्यम से अपना संदेश देंगे । जिनका मानना है कि पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण को शिक्षा व्यवस्था के साथ जोड़े जाने की आवश्यकता है । कोरोना काल ने हमें आईना दिखाया। जो ऑक्सीजन की कमी उस दौरान महसूस हुई ऐसी भयावह स्थिति निकट भविष्य में हकीकत बनेगी। आज हम पेड़ काटते हैं लेकिन उस मात्रा में पेड़ लगाए नहीं जाते। रिकवरी रेट बेहद कम होने से हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ ने भी से लेकर कई बार चेताया है। बावजूद हम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे, इसीलिए इस गंभीर विषय पर आम और खास का ध्यानाकर्षण कराने के लिए आशुतोष पांडे यह पदयात्रा कर रहे हैं । 124 दिनों में वे 2 राज्यों के मुखिया, पर्यावरण मंत्री और कई जिलों के कलेक्टर से मुलाकात कर चुके हैं , जिनमें तेजस्वी यादव और शिबू सोरेन का नाम भी शामिल है। उन्हें भरोसा है कि उनके इस प्रयास से कुछ लोगों में तो जागरूकता आएगी, जिससे उनका उद्देश्य पूरा होगा ।बिलासपुर पहुंचने पर गऊ गोपाल गौ रक्षक संघ से जुड़े गौ रक्षकों ने उनका स्वागत किया और उनकी पदयात्रा में शामिल हुए।
