सीपत के कॉलेज में नकल का मामला, कान में ब्लूटूथ छिपाकर परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार


बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र स्थित जीटीबी कॉलेज में एसएससी द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। कान में सिम कार्ड से ऑपरेट होने वाला ब्लूटूथ डिवाइस छिपाकर परीक्षा दे रहे राजस्थान के एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फरहदा स्थित जीटीबी कॉलेज में एसएससी की दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल लिपिक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। शाम 4:30 से 6:30 बजे की शिफ्ट के दौरान परीक्षा केंद्र प्रभारी विजय कुमार लहरे को एक अभ्यर्थी की गतिविधियों पर संदेह हुआ। संदिग्ध युवक की पहचान मोहित मीना के रूप में हुई, जो परीक्षा के दौरान बार-बार घबरा रहा था।
केंद्र प्रभारी ने जब उसके पास जाकर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके कान में सिम कार्ड ऑपरेटेड छोटा ब्लूटूथ डिवाइस और कपड़ों के भीतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगा मिला। आरोपी इन आधुनिक उपकरणों की मदद से बाहर बैठे किसी व्यक्ति से उत्तर प्राप्त कर प्रश्न हल कर रहा था।
पकड़े गए आरोपी मोहित मीना (25 वर्ष) निवासी बसवा थाना क्षेत्र, जिला दौसा (राजस्थान) को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस राजस्थान से ही लेकर आया था और उनका उपयोग परीक्षा में नकल करने के लिए कर रहा था।
पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन सहित बरामद सभी उपकरणों की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कड़ी सुरक्षा और जांच व्यवस्था के बावजूद आरोपी परीक्षा केंद्र के भीतर यह डिवाइस कैसे ले जाने में सफल हुआ। पुलिस को इस मामले में किसी संगठित नकल गिरोह की संलिप्तता की भी आशंका है। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!