

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनोचा कॉलोनी में आयोजित जया किशोरी की कथा के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। कथा स्थल पर उमड़ी भीड़ की आड़ में सक्रिय चोरों ने एक एएसआई की पत्नी के गले से करीब डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन पार कर दी। चोरी हुई चेन की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सरकंडा थाने में पदस्थ एएसआई प्रदीप यादव की पत्नी उसलापुर निवासी मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ कथा सुनने पहुंची थीं। कथा समाप्त होने के बाद सभी महिलाएं बाहर निकलीं। इसी दौरान गेट के पास आयोजन समिति द्वारा लगाए गए निशुल्क चाय स्टॉल पर महिला चाय लेने गईं। वहां मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली।

महिला को चोरी का अहसास तुरंत हो गया, लेकिन हाथ में चाय का कप होने और भीड़ अधिक होने के कारण वह चोर को पकड़ नहीं सकीं। घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान कार्यक्रम स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन अधिकांश कैमरों के फुटेज ब्लर होने के कारण फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय कथा स्थल पर विधायक अमर अग्रवाल सहित कलेक्टर, एसपी और अन्य कई वीआईपी भी मौजूद थे, इसके बावजूद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद पुलिस ने कथा स्थल और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस ने आम लोगों से भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में सतर्क रहने और कीमती सामान की विशेष सुरक्षा करने की अपील की है।
