

बिलासपुर जिले के थाना कोनी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत लगभग 2649 रुपये बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को थाना कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रमतला पानी टंकी के पास संजय सूर्यवंशी नामक व्यक्ति देशी प्लेन शराब रखकर बिक्री कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी संजय सूर्यवंशी पिता स्वर्गीय केसनंद सूर्यवंशी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम रमतला थाना कोनी को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके हाथ में रखे सफेद रंग के थैले से 33 नग देशी प्लेन शराब बरामद हुई। सभी शीशियों में 180-180 एमएल शराब भरी हुई थी। शराब रखने और बेचने के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने मौके पर ही शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया जाएगा।
कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी मिले तो तत्काल स्थानीय थाना या डायल 112 पर सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
