

बिलासपुर जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने प्राइवेट फोटो–वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता से वीडियो वायरल नहीं करने के बदले तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने 9 जनवरी 2026 को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2021 में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान संतोष कुमार यादव से हुई थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के निजी फोटो और वीडियो अपने पास रख लिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की मांग करने लगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 14/2026 के तहत धारा 308(2) एवं 79 बीएनएस में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को दी गई, जिनके निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष कुमार यादव पिता महेन्द्र यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम रनई जशपुर, थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में थाना सरकंडा क्षेत्र अंतर्गत बसंत बिहार के पास भगवती होटल के पास रह रहा था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई लगातार जारी
