

बिलासपुर। अवैध मदिरा बिक्री पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत तारबाहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को स्वदेशी प्लाज़ा के सामने घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अवैध शराब बिक्री एवं इससे जुड़े अपराधों पर नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी में अवैध रूप से देशी प्लेन एवं मसाला शराब बिक्री हेतु ले जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत सीएमडी चौक के आगे स्थित स्वदेशी प्लाज़ा के पास घेराबंदी की और संदिग्ध एक्टिवा क्रमांक CG 10 BD 3328 को रोका। जांच करने पर स्कूटी के थैले एवं डिक्की में कुल 65 नग देशी शराब (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से आरोपी महावीर कौशिक (उम्र 58 वर्ष), निवासी ग्राम खम्हरिया थाना तखतपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब और वाहन को जप्त किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
तारबाहर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी और सख्त अभियान का हिस्सा है।
