
तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर_ सड़क की मांग पूरी नही होने पर पंच मोबाईल टावर पर चढ़ गया । जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचें और आश्वासन देकर उसे मोबाईल टावर से नीचे उतारे। ग्राम पंचायत देवरी के पंच जयशंकर चौबे पंचायत क्षेत्र में सड़क नही बनने से परेशान है। उनका कहना है कि कई बार सड़क के लिए प्रयास किया गया पर अपनी मांग को पूरी होता न देख जयशंकर चौबे आज गांव के मोबाईल टावर में चढ़ गया और सड़क नही बनने पर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करता रहा। गांव के पंच के द्वारा टावर में चढ़ने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तखतपुर एस आर साहू और नायब तहसीलदार राहुल साहू पहुंचें और टावर पर चढ़े जयशंकर चौबे को समझाईश दिए उसके बाद पंच को आश्वस्त किया गया है उसकी मांग को उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा और शीघ्र पूरा कराया जाएगा इसके बाद वह टावर से उतरा।

ग्राम पंचायत देवरी के पंच जयशंकर चौबे ने सड़क निर्माण की बात को लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ा हुआ था जिसे समझाईश देकर टावर से उतारा गया। राहुल साहू नायब तहसीलदार तखतपुर।
