राष्ट्रिय शालय गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता जो कि जम्मू कश्मीर में आयोजित हो रही है, इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की स्कूल टीम ने दिनांक 06/12/24 को खेले मैच में विद्याभारती को 7-0 से हराया जिसमें गोल करने वाली खिलाड़ियों में शारदा रात्रे ने 3 गोल बिलासपुर की तनुश्री राव, अंशु टोप्पो, आराध्या सोढ़ी ने क्रमशः 1-1 गोल दागा एवं 1 आत्मघाती गोल हुआ।
कल ही खेले अपने दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को टक्कर के मुकाबले में 2-1 से पराजित किया जिसमें आराध्या सोढ़ी एवं हेमवती बघेल ने क्रमशः 1-1 गोल मारे।
आज दिनांक 07/12/24 को पहला मैच बंगाल के विरुद्ध खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम को 2-1 से पराजय का सामना करना पड़ा एवं दूसरे मैच में सीबीएसई की टीम को 8-0 से पराजित किया जिसमें बिलासपुर की तनुश्री राव ने 1 गोल मारा।
इस टीम की कोच कविता ठाकुर एवं मैनेजर विकास सिंह है।