

बिलासपुर।
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की रोकथाम के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच चल रहे मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महाराणा प्रताप चौक के पास से अविनाश वाधवानी उर्फ अवि (28 वर्ष), निवासी गार्डन सिटी, मोपका, थाना सरकंडा को पकड़ा। वहीं दूसरे प्रकरण में व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास से आयुष अग्रवाल उर्फ आकाश (31 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, थाना तारबहार को गिरफ्तार किया गया।

मोबाइल, स्क्रीनशॉट और नकदी जब्त
तलाशी के दौरान अविनाश वाधवानी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से संबंधित व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट एवं ₹3,000 नकद बरामद किए गए। वहीं आयुष अग्रवाल के पास से एक मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से जुड़े व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट और ₹2,000 नकद जब्त किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने दो मोबाइल फोन और ₹5,000 नकद जब्त किया है।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
सट्टा सिंडिकेट पर शिकंजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस सट्टा सिंडिकेट में शामिल अन्य सटोरियों और खाईवालों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए हैं। पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही है और साक्ष्य मिलने पर अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
