मालधक्का में ट्रक की चपेट में आया हमाल, दर्दनाक हादसे में मौत, ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज, तारबाहर पुलिस की कार्रवाई


बिलासपुर।
रेलवे मालधक्का में काम के दौरान एक हमाल की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। यह हादसा तारबाहर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने मामले की जांच के बाद ट्रक चालक की लापरवाही पाए जाने पर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीपार निवासी मनमोहन केंवट पिता गौतम केंवट (उम्र 39 वर्ष) रेलवे मालधक्का में हमाली का काम करता था। 3 जनवरी की शाम करीब 5.30 बजे वह मालगाड़ी के डिब्बे से खाद निकालकर ट्रक में लोड करने के लिए डिब्बे का दरवाजा खोल रहा था। इसी दौरान पास खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2696 के चालक मनोज कुमार शेष उर्फ सोनू ने लापरवाहीपूर्वक वाहन बैक कर दिया।
अचानक पीछे आए ट्रक की चपेट में आने से मनमोहन नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूर उसे तत्काल सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सिम्स चौकी से भेजे गए पुलिस मेमो के आधार पर तारबाहर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के भाई दिल सिंह केंवट, साथ ही प्रत्यक्षदर्शी उबारन कुरें एवं विनोद रात्रे के बयान दर्ज किए गए। बयानों के आधार पर ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई।
पुलिस ने आरोपी चालक मनोज कुमार शेष उर्फ सोनू के खिलाफ धारा 281 एवं 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!