महिला नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन

सुश्री नीतू


रामानुजनगर। एकता परिषद इकाई रामानुजनगर के तत्वावधान में तीन दिवसीय महिला नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन स्थान ग्राम पंचायत रामेश्वरम अम्बेडकर भवन में की गई यह प्रशिक्षण प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के नेतृत्व में किया गया, एकता परिषद जिला संयोजिका सुश्री बसंती यादव ने बताया कि सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छात्रा चित्र पर श्री फल अगरबत्ती पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्री राम लखन सिंह एकता परिषद ब्लाक अध्यक्ष श्री गनपत सिंह,व संगठन के महिलाओं द्वारा पुजा अर्चना एवं जय जगत गीत गाकर की गई।यह शिविर का उद्देश्य
रायपुर से आये प्रशिक्षक श्री प्रखर भाई जी के द्वारा वन अधिकार कानून एवं पेशा कानूनी, सामुदायिक वन संसाधन, की जानकारी दिए,
सुश्री दीपिका बहन, नंदनी सिंह द्वारा ग्राम सभा एवं महिला सशक्तिकरण पर प्रेरित किया गया गया जिसमें 17 गांव से 60 महिलाएं भाग लिए ।शिविर में सरगुजा जिले से एकता परिषद जिला समन्वयक श्री रघुवीर दास, प्रमिला,फुलसुन्दरी एवं मुखिया शामिल हुए एवं संगठन के मुखिया श्री मति फुलबसीया, चन्द्र दीप,अनीत राम, चैन सिंह, विरेन्द्र सिंह,व समस्त मुखियागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
07:12