

दशहरा एवं दुर्गा विसर्जन को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में थाना कोनी पुलिस ने करहीपारा चौक पेट्रोल पंप के सामने की गई आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 1 अक्टूबर 2025 को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 ED 4246) पर सवार एक युवक लोखंडी दिशा से आता दिखाई दिया। संदिग्ध लगने पर उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान प्रवीण ध्रुव उर्फ पिंटू (21 वर्ष), निवासी लोखंडी थाना सकरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। चाकू रखने के संबंध में पूछताछ पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने आरोपी से बरामद चाकू एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर उसे धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और विधिवत कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया।
