दुर्ग में एसडीओ पर रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शशि मिश्रा


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पदस्थ एक एसडीओ का रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अधिकारी को 1 लाख 20 हजार रुपये लेते हुए देखा जा रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक कार्रवाई या बयान सामने नहीं आया है।


सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अधिकारी का नाम एमए खान बताया जा रहा है, जो जिले में अमृत जल जीवन मिशन के अंतर्गत एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग जिले में एक ठेकेदार का भुगतान एसडीओ एमए खान द्वारा रोका गया था। जब ठेकेदार ने अपने लंबित बिल के भुगतान को लेकर संपर्क किया, तो आरोप है कि बिल पास करने के एवज में अधिकारी ने 1.20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की।


बताया जा रहा है कि भुगतान न मिलने से परेशान ठेकेदार ने मजबूरी में रिश्वत की राशि दे दी। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में अधिकारी को 500-500 रुपये के नोटों के बंडल लेते हुए देखा जा सकता है।
कार्रवाई का इंतजार
वीडियो सामने आने के बाद भी अब तक न तो ठेकेदार की ओर से पुलिस या एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है।
सूत्रों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, प्रशासनिक और जांच एजेंसियों की ओर से आधिकारिक पुष्टि और कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!