
बिलासपुर | संवाददाता

बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चाकू लहराकर आम लोगों में दहशत फैलाने वाले एक आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक नग बटनदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अपराध, गुंडागर्दी और अशांति फैलाने वालों पर लगातार निगरानी रखते हुए सघन चेकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में 4 जनवरी 2026 को तोरवा पुलिस थाना क्षेत्र में टाउन भ्रमण पर थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर मुल्कराज होटल के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर लहराते हुए राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान रविशंकर गढ़ेवाल पिता रूद्रशंकर गढ़ेवाल (26 वर्ष), निवासी शिव चौक, कतियापारा, थाना कोतवाली, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोहे का बटनदार चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच करने पर सामने आया कि वह पूर्व में मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में चालान हो चुका है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/2026 के तहत धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर दहशत फैलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
