

सीपत पुलिस ने हथियार लेकर खौफ फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मढ़ई पंचायत गेट के पास मेन रोड में एक व्यक्ति चापड़ लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, साथ ही वह लोगों से गाली-गलौज भी कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उनके हाथ गांव मढ़ई सीपत निवासी 54 वर्षीय राजकुमार सोनझरी लगा, जिसके पास से एक धारदार चापड़ बरामद किया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है । पता चला कि वह इलाके का आदतन बदमाश है और पहले भी लोगों के साथ झगड़ा करने की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।