रतनपुर में दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रेलर में आग लगने से 3 वर्षीय मासूम जिंदा जला

यूनुस मेमन


रतनपुर।
रतनपुर थाना क्षेत्र के सांधिपारा मोहल्ले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घर के सामने खड़े ट्रेलर में आग लगने से उसमें सो रहे 3 वर्षीय मासूम अनमोल यादव की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अनमोल यादव के पिता संजय यादव पेशे से ट्रेलर चालक हैं। बुधवार सुबह 10 बजे वह अपना ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 डीजे 9291 घर के सामने खड़ा कर सो गए थे। इसी दौरान उनका तीन साल का बेटा अनमोल खेलते-खेलते या परिजनों की जानकारी के बिना ट्रेलर के केबिन में चढ़कर वहीं सो गया।


बताया जा रहा है कि ट्रेलर के पास ही एक विद्युत पोल मौजूद था। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से अचानक ट्रेलर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रेलर का केबिन धू-धू कर जलने लगा। आग की चपेट में आकर केबिन में सो रहा मासूम बाहर नहीं निकल पाया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी बुधवार दोपहर को सामने आई, जब ट्रेलर से उठते धुएं और आग को देखा गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में ट्रेलर का काफी हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है।


सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रेलर में आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


मासूम की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!