
यूनुस मेमन

रतनपुर में पट्टे की जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।इस मामले में पुलिस ने बलराम प्रसाद दुबे और चंद्रिका प्रसाद दुबे को रानी बछाली से गिरफ्तार किया। बंधवा पारा सरकंडा निवासी सौरभ कुमार चंदेल को भूस्वामी रामकुमार सिंह ठाकुर और बलराम एवं चंद्रिका आदि ने ग्राम नवापारा बारीडीह में डेढ़ एकड़ जमीन दिखाया था। डेढ़ एकड़ जमीन का ₹6 लाख रुपए में और दो एकड़ जमीन का 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ, जिसका विक्रय पत्र भी इकरारनामा के साथ रवीश चंदेल के नाम पर किया गया । दोनों जमीन के लिए 16 लाख रुपए एडवांस के तौर पर लिए गए। आरोपियों द्वारा मजबूर कर 16 लाख रुपए नगद प्राप्त किए गए। इसके बाद कुछ दिनों बाद सौरभ कुमार चंदेल को पता चला कि दोनों ही जमीन पट्टे की जमीन है जिसे गोपनीय रखकर आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए उन्हें बेचने के नाम पर 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। जानकारी होने पर इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई थी। पुलिस ने जांच में आरोपो को सही पाया और फिर घेराबंधी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े जाने पर उन्होंने प्राप्त रकम मकान बनवाने, गिरवी रखे खेत को छुड़ाने और घर खर्च में रकम खर्च करने की बात कही। आरोपियों को 420 के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
तो वहीं महिला थाने ने एक और दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति और उसके परिजनों को गिरफ्तार किया है । कुदुदंड मुंगेली नाका निवासी उषा वर्मा 25 वर्ष का प्रेम विवाह अप्रैल 2019 में तेलीपारा नंदू गेराज गली नंबर 3 में रहने वाले विवेक वर्मा के साथ हुआ था। दोनों ने राधा कृष्ण मंदिर विद्यानगर में प्रेम विवाह किया था लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही विवेक वर्मा , सुषमा वर्मा, ससुर कमल किशोर वर्मा जेठ प्रकाश वर्मा दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे। ससुराल पक्ष दो लाख रुपये नगद और एक्टिवा की मांग करने लगा, जिसे भी उषा वर्मा के पिता ने पूरा कर दिया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। इसके बाद भी ससुराल पक्ष उसे किसी न किसी बात पर परेशान करता रहा। इसी साल जनवरी महीने में महिला थाने में इसकी शिकायत की गई। पुलिस ने महिला परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कराया फिर भी बात नहीं बनी तो दहेज प्रताड़ना के आरोप में विवेक वर्मा, कमल किशोर वर्मा, सुषमा वर्मा, विकास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
