दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के लोकप्रिय सीनियर डीएससी ऋषि कुमार शुक्ला का भव्य तथा भावभीनी विदाई

रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल के लोकप्रिय सीनियर डीएससी जिन्होंने दिनांक 02/09/2019 को सीनियर डीएससी का पदभार ग्रहण किया उसके पश्चात इन्होंने रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर को नई दिशा और प्रगति देने के आयाम कई महत्वपूर्ण कार्य की जिसमें वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय श्रमिक स्पेशल का बेहतर संचालन कोविड-19 से यात्रियों को भोजन रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों के अलावा उसके परिवार जन तथा फैमिली मेंबर्स के लिए पर्यटन शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करना आदि था।अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में चाहे वह यात्री सामानों की चोरी से संबंधित अपराध हो या रेलवे संपत्ति से संबंधित अपराध है महोदय के कुशल निर्देशन में समय से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया महोदय का सिविल प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से उच्च दर्जे का समन्वय रहा जिससे इनके कार्यकाल रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर में अनेकों बेहतरीन कार्य हुए जिसके कारण महोदय को रेल सप्ताह पुरस्कार में महाप्रबंधक स्तर से लगातार 03 वर्ष तक सुरक्षा शिल्ड भी प्राप्त हुआ महोदय का स्थानांतरण बिलासपुर मंडल से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में हुआ है जहां महोदय अगली सेवाएं देंगे आज दिनांक 12/09/22 को रेलवे सुरक्षा बल के इस लोकप्रिय अफसर का अपराध मीटिंग के उपरांत भव्य और भावभीनी विदाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!