


बिलासपुर।
ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के बीच थाना कोनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोबाइल के माध्यम से धोखाधड़ी कर लोगों के बैंक खातों से रकम उड़ाने वाले जामताड़ा (झारखंड) के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने Any Desk App के जरिए प्रार्थीया के खाते से 1 लाख 99 हजार 778 रुपए ट्रांसफर कर ठगी की थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला अपराध क्रमांक 406/2022, धारा 420 भा.द.वि. एवं 66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज है। प्रार्थीया ने मेशू एप के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी की थी। सामान वापसी के लिए जब उसने दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, तो एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने सामान और पैसा वापस दिलाने का झांसा देकर प्रार्थीया के मोबाइल में Any Desk App डाउनलोड करवा लिया।
इसके बाद आरोपी ने प्रार्थीया के ग्रामीण व सहकारी बैंक खाते से 1,99,778 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और बैंक खाते की जानकारी जुटाई। जांच में बैंक खाता बाबूधन कर्मकार, निवासी ग्राम झपदाहा, जिला जामताड़ा (झारखंड) के नाम से पाया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर बंधन बैंक, राजनगर, वीरभूम (पश्चिम बंगाल) में खाता खुलवाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करता था और रकम निकाल लेता था।
पुलिस ने आरोपी के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध विधिवत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, वहीं अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
कोनी पुलिस की जनअपील
कोनी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ऐप के झांसे में न आएं। कोई भी व्यक्ति यदि Any Desk या इसी तरह के ऐप डाउनलोड करने को कहे तो सतर्क रहें। संदिग्ध गतिविधियों या अवैध कार्य में लिप्त अपराधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।
