
शशि मिश्रा

पहले तो मारपीट कर और फिर स्थानीय भाजपा नेता के खिलाफ मिथ्या दुष्प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर कुछ लोगों ने भाजपा नेता से मारपीट की और फिर कथित मीडिया के माध्यम से उनके खिलाफ दुष्प्रचार में जुड़ गए। पूरा मामला बिलासपुर के हेमू नगर बंधवा तालाब के सामने का है, जहां भाजपा पार्षद बी वल्लभ राव का कार्यालय है। इस कार्यालय में उनके भतीजे और पूर्वी मंडल मंत्री वेंकट राव का आना- जाना है । यही पास में असामाजिक तत्वों की बस्ती है, जिनके द्वारा कार्यालय के आसपास जुआ खेला और शराब खोरी की जाती है। जिसका विरोध कई बार वेंकट राव ने किया। इसी बात से क्षेत्र के बदमाश उनसे खुन्नस रखने लगे।

22 दिसंबर की रात वेंकट अपने बुलेट मोटरसाइकिल से कार्यालय पहुंचे थे। जब वे कार्यालय में थे उस दौरान इन्ही असामाजिक तत्वों द्वारा उनके मोटरसाइकिल को क्षति पहुंचाई गई। इसकी जानकारी होने पर जब वेंकट राव ने इसका विरोध किया तो अगले दिन यहां रहने वाले गोलू यादव, संजय गोड़ और लखन यादव ने उनके साथ गाली-गलौज और विवाद करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान गोलू यादव की बहन सुनीता यादव ने भी वेंकट राव के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान गोलू यादव और लखन यादव ने नुकीली वस्तु और बड़े से पत्थर से उन पर वार कर दिया, जिससे वेंकट राव लहूलुहान हो गए।
इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जो थाने में कान पड़कर माफी मांगते नजर आए, लेकिन बाहर निकलते ही इन लोगों ने भाजपा नेता वेंकट राव के खिलाफ दुष्प्रचार आरंभ कर दिया, जिसका साथ कुछ कथित मीडिया ने करते हुए बिना सही जानकारी हासिल किये वेंकट राव के खिलाफ खबरें प्रकाशित कर दी, ताकि वेंकट राव की छवि धूमिल हो सके।

इधर वेंकट राव ने बताया कि भाजपा पार्षद कार्यालय के आसपास बस्ती में असामाजिक तत्व है , जिनके द्वारा तमाम असामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है । बदमाश यहां खुलेआम जुआ खेलते हैं। शराब खोरी आम बात है , उन्हें रोकने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, महिलाएं बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देती है। बदमाश देख लेने की बात कहते हैं, जिनके विरुद्ध पुलिस में भी शिकायत की गई है। इसी वजह से वे वेंकटराव के खिलाफ खुन्नस रखने लगे और इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

वेंकटराव ने आशंका जाहिर की है कि इन असामाजिक तत्वों द्वारा भविष्य में भी उनके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दिया जा सकता है इसलिए उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन मीडिया कर्मियों से भी अपील की है कि वे मामले की सत्यता जाने बगैर इस तरह की पक्षपातपूर्ण खबरें प्रकाशित न करें जिससे कि सच की हत्या हो और असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो। इधर जमानत मिलते ही बदमाशों ने एक बार फिर से वेंकट राव को धमकाना शुरू कर दिया है, जिनके खिलाफ उन्होंने तोरवा थाने में दोबारा शिकायत करने की बात कही है।
