बिलासपुर में मामा के घर रह रही युवती अपने इंस्टाग्राम के दोस्त के साथ भाग गई मथुरा, अब पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को अपहरण के आरोप में कर लिया गिरफ्तार

आलोक मित्तल

फिल्मों में लड़का लड़की के प्यार के बाद दोनों का भाग जाना बड़ा कूल माना जाता है। मगर हकीकत में इस तरह की हरकतों को रीक्रिएट करने वाले अक्सर सलाखों के पीछे भेज दिए जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बिलासपुर में रह रही नाबालिग युवती ने प्यार के झांसे में पड़कर परिजनों की सलाह को भी अनदेखा कर दिया।
जगदलपुर की रहने वाली 17 साल की छात्रा 12वीं कक्षा में फेल हो गई तो घरवालों ने उसे उसके मामा के पास बिलासपुर भेज दिया। यहां रहने के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी जान पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले अजय कुमार से हो गई। दोनों दिन भर चैटिंग करते रहते। इसकी भनक परिजनों को हुई तो युवती को डांट पिलाई गई और उसे ऐसा करने से मना किया गया, लेकिन जवानी का प्यार सर चढ़कर बोल रहा था।

युवती के प्यार में पगलाया उसका आशिक 17 अगस्त को मथुरा से बिलासपुर आया और दोनों साथ में नई जिंदगी शुरू करने के इरादे सेभाग गए। इधर परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की और थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करा दी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने युवक का मोबाइल ट्रेस किया और जैसे ही अजय प्रेमिका को लेकर मथुरा पहुंचा , पहले से इंतजार कर रही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। अक्सर ऐसे मामलों में हीरो बनने की कोशिश में प्रेमी अपहरण और बलात्कार का आरोपी बन जाता है। खासकर तब जब प्रेमिका नाबालिक हो। बावजूद इसके नई पीढ़ी ऐसी घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रही और बार-बार इस तरह की घटनाओं को दोहराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!