

यूनुस मेमन

बिलासपुर, 20 दिसंबर 2025।
नववर्ष आगमन को शांतिपूर्ण बनाए रखने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना रतनपुर और थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए कुल 09 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
रतनपुर थाना क्षेत्र में 04 बदमाश गिरफ्तार
थाना रतनपुर पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आदतन अपराधियों पर नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 04 बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में
पुरूषोत्तम पटेल (28 वर्ष),
नरेन्द्र पटेल (37 वर्ष),
मंगल उर्फ मनीष केंवट (19 वर्ष),
मुन्ना लाल कोरी (55 वर्ष) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए, जिसके चलते उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय सहित पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 05 बदमाशों पर 170 बीएनएसएस के तहत एक्शन
इसी तरह थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 05 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में
राम सदन निषाद, रोहन साहू, ओम सोनी, राजेश पासी उर्फ गोलू एवं शुभम वर्मा शामिल हैं।
पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की आशंका को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने, आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी
