

बिलासपुर।
पिछले कुछ समय में सड़क हादसों में 100 से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है। हाल ही में एक सप्ताह के भीतर दो बड़े हादसे होने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और अब गोवंश एवं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक सराहनीय मानवीय पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में जिले भर में गौवंश की सुरक्षा हेतु रेडियम पट्टी लगाने का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों, चौकियों, डायल-112, पेट्रोलिंग और हाईवे पुलिस यूनिट्स को लगभग 1000 रेडियम पट्टियाँ वितरित की गई हैं, जिससे रात्रि में सड़कों पर बैठे या घूम रहे मवेशियों को वाहन चालक दूर से देख सकें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह अभियान छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया है। रक्षित केंद्र स्थित चेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं लगभग 100 पुलिसकर्मी शामिल हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्वयं अपने हाथों से रेडियम पट्टियाँ पुलिस अधिकारियों को वितरित कीं।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन से स्टेट प्रेसिडेंट श्री जितेन्द्र जैन, एक्स प्रेसिडेंट श्री रोहन जैन और सदस्य कैलाश पेसवानी, उदित चेरानिया, सुजीत अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह बीसेन, आशु शर्मा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जयसवाल, ग्रामीण अर्चना झा, यातायात रामगोपाल करियारे, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी हेडक्वार्टर रश्मित कौर चावला, एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहले, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी आजाक डेरहाराम टंडन, डीएसपी भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
चेतना अभियान: सुरक्षित बिलासपुर की ओर कदम

“अतुलनीय बिलासपुर – सुरक्षित बिलासपुर” के अंतर्गत चेतना अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन, दुर्घटनाओं में कमी और जन-जागरूकता को प्राथमिकता दी जा रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ के सहयोग से पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
रेडियम पट्टी अभियान उसी का एक हिस्सा है, जो वाहन चालकों और गौवंश दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह पहल न केवल सड़क हादसों में कमी लाएगी, बल्कि मानवीय संवेदना को भी दर्शाती है।
रिपोर्ट: S भारत न्यूज | बिलासपुर
