

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छात्र प्रतिनिधियों ने आज रायपुर आवास पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ विधायक श्री राजेश मूणत से मुलाकात करके अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितताओं एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एडीएन वाजपेई एवं प्रभारी कुलसचिव शैलेंद्र दुबे के मनमाने रवैये की शिकायत की और छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य हेतु जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग की, ज्ञात हो कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी और उनके कारनामे लगातार चर्चाओं में बने हुए है आपको बता दें शिकायत के अनुसार विश्वविद्यालय से जुड़े संबंध महाविद्यालयों में पढ़ाई की स्थिति बहुत दयनीय होती जा रही है साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रभारी कुलसचिव केवल भ्रष्टाचार करके शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग करते आ रहे है जिसमें निर्माण कार्यों में धांधली करने, भर्ती प्रक्रियाओं में गड़बड़ी करने, नियम विरुद्ध जाकर बिना निविदा जारी किए टेंडर देने, नस्तियों में सक्षम अधिकारियों का उल्लेख नही करने, गलत तरीके से अग्रिम भुगतान किए जाने, पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में शोध कार्यों के नाम पर बड़ी राशि के दुरुपयोग जैसे कई संगीन मनमाने कार्य लगातार किये जा रहे है, उक्त की शिकायत पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत से छात्रों ने की और प्रदेश के माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी से चर्चा करके भ्रष्ट अधिकारियों तथा संलिप्त कर्मचारियों पर ठोस कार्यवाही किए जाने की मांग की, इस दौरान विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन सेक्रेटरी सूरज सिंह राजपूत के साथ अन्य छात्र प्रतिनिधि शामिल रहे।
